क्या विशेष है प्रतिभास्थली में?

150 150 admin
शंका

मैं प्रतिभास्थली जाना चाहती हूँ लेकिन जा नहीं पा रही हूँ। कृपया आप बताईये कि मैं कैसे जाऊँ?

समाधान

अपने मम्मी पापा को तैयार करो और चले जाओ। अपने मम्मी पापा को बोलो कि- “चलो! एक बार प्रतिभास्थली चलो फिर देखो।” 

मैं कोलकाता में था, एक चार्टर्ड एकाउंटेंट उसकी बेटी को प्रतिभास्थली भेजना चाहता था। पता लगा वहाँ इंग्लिश मीडियम नहीं है, अब हिंदी मीडियम हो गया। उसकी पत्नी, जो खुद भी चार्टर्ड एकाउंटेंट थी, उसने मना किया, कि “नहीं! हिंदी मीडियम में बच्चों को पढ़ाना ठीक नहीं।” पति ने तर्क दिया कि “एक काम करो, अपनी बच्ची पाँचवीं में पढ़ रही है, अपन वहाँ चलते हैं फिर पाँचवीं क्लास की वहाँ की हिंदी मीडियम की बच्ची की अंग्रेजी और अपनी बेटी की अंग्रेजी दोनों को मिला लेते हैं। देखते हैं, किस की अंग्रेजी ज्यादा अच्छी है। यदि अपनी बच्ची की अंग्रेजी से वहाँ की बच्ची की अंग्रेजी कमजोर होगी तो हम अपना निर्णय बदल देंगे और बच्ची को यहाँ वापस ले आएँगे।” वे लोग गए, प्रतिभास्थली के वातावरण को देखा और वहाँ की पाँचवीं क्लास की बच्ची की अंग्रेजी को अपनी बच्ची की अंग्रेजी से मिलाया तो पाया की उनकी बेटी इंग्लिश मीडियम में पढ़ने के बाद भी उतनी अच्छी अंग्रेजी नहीं बोल पाती जितनी वहाँ की बच्चियाँ बोल पाती हैं। उन्होंने अपनी बच्ची को वहाँ दाखिल कर दिया। 

तो अगर तुम्हारे पेरेंट्स किसी कारण से वहाँ नहीं जाना चाहते उनसे एक बार कहो कि एक बार वहाँ घूम कर आओ, देख कर आओ, वहाँ के बच्चों से मिलो, वहाँ की व्यवस्थाओं से सन्तुष्ट हो और तुम भी खुद देखो, अपने आप मन बन जाएगा।

Share

Leave a Reply