शंका
अगर कन्या दान करना पुण्य कार्य है, तो जिसके बेटी नहीं है वो क्या करे?
समाधान
किसी दूसरे की बेटी को अपनी बेटी बना लो।
लेकिन कन्या दान लौकिक दान है, इसे पात्र दान के अन्तर्गत नहीं कहा गया है। यह एक लौकिक व्यवस्था है, वंश के संचालन के लिए किसी ने आपको कन्या दी है। अगर कोई तुम्हें कन्या न दे, तो तुम्हारा वंश अधूरा रह जायेगा। इसलिए जो कन्या देता है, जिंदगी भर उसके प्रति आभारी बने रहना चाहिए और कभी उसको आँखें तरेर कर नहीं देखना चाहिए।
Leave a Reply