शंका
Character (चरित्र) , culture (संस्कृति) और Career (व्यवसाय) के बीच में हम सन्तुलन कैसे बनाएँ?
समाधान
अगर अपने Culture को समझ लेंगे तो Character और Career दोनों के बीच में सन्तुलन बन जाएगा।
हमारा कल्चर क्या है? अर्थ से परमार्थ की ओर जाना हमारा कल्चर है। अपने जीवन का निर्माण करना! तो जीवन का निर्माण कब होगा? जब हम अपने चरित्र बल को मजबूत बनाएँगे और चरित्र बल को मजबूत बनाएँगे तब वह व्यक्ति अपने कैरियर को भी ऊँचा उठा सकता है। कैरियर का मतलब अच्छा पैकेज और अच्छा जॉब नहीं! कैरियर अच्छा बनाने का मतलब अच्छा व्यक्तित्व बनाना और एक अच्छा व्यक्तित्व उसी का होता है, जिसका आचार, विचार और व्यवहार तीनों में पवित्रता होती है, कल्चर को पकड़ोगे तो सब बातें ठीक हो जाएँगी।
Leave a Reply