शंका
मैं आर्किटेक्ट हूँ और भवन निर्माण कराता हूँ। निर्माण में जो जीव हिंसा होती है, क्या उसका दोष मुझे लगेगा?
समाधान
निर्माण में जो भी हिंसा होती है उसकी कुछ अंशों में भागीदारी तो आपकी होगी ही, इससे बचने के दो उपाय हैं। १- लोगों के घरों को बनाने की जगह आप भगवान के घर भी बनाने का प्रयास करो तो जितना पाप है सब साफ हो जायेगा। २- ऐसे भवनों को बिल्कुल मत बनाओ जो हिंसा के लिए बनते हों। इसे सूक्ष्मतया विचार करना है, जो फाईव स्टार होटल डिजाइन करते हैं उसमें उन सब चीजों का भी प्रोविजन करना पड़ता है जिसमें हिंसा है। इसमें बहुत कुशलता से काम करना चाहिए।
Leave a Reply