मेरा बेटा हज़ारीबाग़ में एक अस्पताल चालू करने जा रहा है । उसका प्रश्न है कि उसकी पहली कमाई का कैसे उपयोग करना चाहिए?
पहले तो अस्पताल खोल रहे हो तो अस्पताल को संचालित करते समय इस बात का ध्यान रखना कि मरीज़ के रोग की चिकित्सा हो मरीज़ की चिकित्सा ना हो। आजकल के अस्पतालों में रोग की चिकित्सा के साथ-साथ मरीज़ की भी चिकित्सा हो जाती है। इससे यथासंभव बचना और बचाना। ये Medical Profession (चिकित्सा पेशा) अब एक industry (उद्योग) हो गई है, बहुत भारी investment (निवेश) होता है और उन सब को मरीज़ के माध्यम से ही खींचा जाता है। तो इस बात में यथासंभव सावधानी रखना।
अपनी आय का क्या करें, अपनी कमाई का क्या करे?, अच्छे कार्य में लगाओ, परमार्थ के कार्य में लगाओ। पहले महीने की जो भी कमाई हो उसको घर में मत रखना। यह सोच कर के चलना ये मैंने १ महीने बाद अपना अस्पताल चालू किया है इस कमाई को मैं परमार्थ के कार्य में लगाऊँगा और जब तक ये अस्पताल चलेगा, यथासंभव परमार्थ ज़रूर करूँगा।
Leave a Reply