शंका
आपके आशीर्वाद से मन्दिरों के निर्माण का काम करता हूँ और आशीर्वाद फलीफूत भी बहुत हुआ है। लेकिन अब मैं मन्दिरों के काम बंद करना चाहता हूँ तो क्या यह उचित रहेगा?
समाधान
क्यो बंद करना चाहते हो? तुम किसी का घर बनाओगे उसमें वह पाप करेगा और मन्दिर बनाओगे तो उसमें सारी दुनिया पुण्य करेगी। कितना अच्छा काम है! मैं तो कहता हूँ कि बंद करना चाहते हो तो घर बनाना बंद करो, जो पाप का आयतन है और धर्मायतन बनाने का नियम लो। बस उसमें इतना ध्यान रखना कि धर्मायतन बनाना और कंसल्टेंसी (consultancy) हिसाब से लेना।
Leave a Reply