शंका
जॉब करते समय कई बार और जैसे इच्छा ना होते हुए भी गलत काम करने पड़ते हैं। जैसे क्लाइंट रिक्वायरमेंट या तो फिर कोई अन्य कारणवश। तो उस समय क्या करना चाहिए?
समाधान
देखिये, गलत कार्य की एक सीमा होनी चाहिए। एक ऐसा गलत कार्य जो हमारे अनुशासन के विरुद्ध हो, एक ऐसा गलत कार्य जो हमारी मर्यादा के विरुद्ध हो, और एक ऐसा गलत कार्य जो नैतिकता के विरुद्ध हो। यह तीन स्तर के है। नैतिकता विरुद्ध कार्य प्राण निकलने पर भी नहीं करना चाहिए। और मर्यादा का हनन कितना भी दबाव हो नहीं करना चाहिये। अनुशासान हीनता यदा कदा हो जायें परिस्थिति वश तो उसे बाद में अपने आप को वापस संभाल कर उसमे दृढ़ रहने का प्रयास करना चाहिये।
Leave a Reply