किस कर्म से परिजन बैरी हो जाते हैं?

150 150 admin
शंका

किस कर्म से परिजन बैरी हो जाते हैं?

समाधान

सामान्य रीति से देखा जाए तो यह अशुभ कर्म का उदय है जिससे अपने परिजन बैरी होते हैं। लेकिन मैं एक ही बात कहूँगा कि जो दूसरे परिजनों के प्रेमपूर्ण संबंध को देख कर जलते हैं और जो दूसरों के प्रेम में खलल उत्पन्न करते हैं और जो दो प्रेमी जनों के बीच विद्वेष प्रकट करते हैं, उनको ऐसा कर्म बनता है कि उनके अपने ही उनके बैरी बन जाते हैं।

Share

Leave a Reply