शंका
यदि कोई किसी क्षेत्र में मेहनत करे किंतु सफलता न मिले तो दूसरे क्षेत्र में जाना चाहिए या पुनः उसी में मेहनत करें?
समाधान
जो रोज़ अपना लक्ष्य बदलते हैं वे जीवन में कभी सफल नहीं होते हैं। जो अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह समर्पित होते हैं, वे जीवन में कभी विफल नहीं होते। इसलिए रोज़ लक्ष्य मत बदलिए। जब तक आपके पास अवसर और अनुकूलता है, आप अंतिम क्षण तक अपना पूरा प्रयास रखें। हो सकता है, दस बार के प्रयास में आपको सफलता ना मिले और ग्यारहवीं बार का आपका प्रयास आपको सफल बना दे, इसलिए लक्ष्य के प्रति समर्पित रखे।
Leave a Reply