शंका
किसी को अच्छी बात समझाने के लिए प्रमाण क्यों देना पड़ता है?
समाधान
यही तो मनुष्य की दुर्बलता है! अच्छे के प्रति प्रयास करना पड़ता है, बुरे के प्रति सहज झुकाव होता है।
पानी को ऊपर चढ़ाने के लिए मोटर लगानी पड़ती है और नीचे गिराने के लिए केवल उसे ढोलना पड़ता है, तो मन को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे प्रयासों की आवश्यकता होती है, नीचे गिरने के लिए तो मन हमेशा तैयार ही रहता है।
Leave a Reply