जब कोई हमारी बढ़ाई करे तो क्या करें?

150 150 admin
शंका

जब कोई हमारी बढ़ाई करे तो क्या करें?

समाधान

जिस समय तुम्हारी कोई बढ़ाई करे, उस समय अपनी आँखें नम कर लो। सज्जन पुरुष की यह पहचान होती है कि दुनिया उनकी प्रशंसा करती हैं, गीत गाती हैं और उस समय उनकी आँखें झुक जाती हैं, नम हो जाती हैं। नम करने का मतलब अपने भीतर झाँककर देखो, ये जो कह रहे हैं, वो मेरे भीतर है भी की नहीं। यदि है, तो उसे संभाल कर रखना और नहीं है, तो उसे तैयार करना है।

Share

Leave a Reply