क्या किसी कार्य की सिद्धि के लिए बोला गया दान उचित है?

150 150 admin
शंका

क्या किसी कार्य की सिद्धि के लिए बोला गया दान उचित है?

समाधान

अनुचित तो नहीं कहूँगा पर प्रशंसनीय नहीं है। क्योंकि तुमने conditional (हेतुमय) दान दिया है। 

कई बार दान का संकल्प लेना भी एक पुण्य होता है। आपने दान का संकल्प लिया, उससे आपको पुण्य बन्धा। वह पुण्य भी आपके बाधा और विघ्न के निवारण में सहायक हो जाता है। लेकिन ऐसे संकल्प से केवल बाधा और विघ्न निवारित होते हैं और विशुद्ध संकल्प से कर्म का भी निवारण होता है, तो हम जब भी दान दें conditional (हेतुमय) दान न दें।

Share

Leave a Reply