शंका
दो व्यक्तियों के द्वेष में क्षमा करने वाला ज्यादा महान या क्षमा माँगने वाला?
समाधान
महान कोई भी हो, जो रास्ता ठीक करता है वही सबसे महान होता है। आप क्षमा करो तो भी महान हो और क्षमा माँगो तो भी महान हो क्योंकि क्षमा मांगने के बिना सामने वाला क्षमा करेगा नहीं, तो आपके अन्दर के द्वेष की गाँठ खुलेगी नहीं। अपने आप को गलत से सही बनाना है, तो जैसा मौका हो वैसा कर लो, क्षमा माँगने का प्रश्न हो तो चरणों में गिर जाएँ और कोई क्षमा मांगे तो उसको हृदय से लगा लो, यही हमारा धर्म है।
Leave a Reply