हमारे वाहन द्वारा किसी जीव की हिंसा हो जाए तो क्या करें?

150 150 admin
शंका

हमारे वाहन द्वारा किसी जीव की हिंसा हो जाए तो क्या करें?

समाधान

जहाँ तक संभव हो, सभी को पैदल चलने का अभ्यास करना चाहिए ताकि यह प्रसंग आए ही नहीं और आपकी संवेदना बनी रहे। 

गाड़ी जब भी चलायें तो यथासंभव सावधानी से ही चलाना चाहिए ताकि दुर्घटना न हो और सावधानी से चलाने के बाद भी अगर कोई जानवर या आदमी अगर नीचे आ जाये तो गाड़ी से उतर कर के कम से कम उसे णमोकार मंत्र तो ज़रूर सुनाना चाहिये। गुरुओं के पास अपने इस पाप का प्रायश्चित भी लेना चाहिए ना केवल Driver (चालक) को अपितु उन सभी लोगों को जिनके निमित्त से वह गाड़ी चलाई जा रही है।

Share

Leave a Reply