बेटियों का माँ-बाप के प्रति क्या कर्तव्य होना चाहिए?

150 150 admin
शंका

बेटियों का माँ-बाप के प्रति क्या कर्तव्य होना चाहिए?

समाधान

बेटियों का सबसे अच्छा कर्तव्य यही है कि जिस घर में जाएँ ऐसा आचरण करें कि वे लोग सोचें – “किस पुण्य से हमें ऐसी बेटी मिली है!” उनका गुण गाने लगें और उस बेटी के सास-ससुर अपने समधी-समधन को फोन करें कि – “क्या अच्छी बेटी आपने दी है, कैसे पुण्य से मिला है! हम तो धन्य हो गए”, ऐसा अपना आचरण करें।

Share

Leave a Reply