शंका
किसे दें प्राथमिकता – धर्म, माता- पिता की सेवा या कैरियर?
समाधान
बहुत अच्छा प्रश्न आपने पूछा है। सबसे पहली बात तो मैं आपसे कहूँगा कि धर्म ध्यान करो! माता पिता की सेवा करने की नौबत आए तो उसे भी धर्म ध्यान मान कर करें। रहा सवाल कैरियर का तो हम किसके लिए कैरियर बनाते हैं? खुद के लिए या अपने परिवार के लिए? अगर परिवार की बात आती है कुछ समय तक बच्चा अपने माँ बाप पर निर्भर होता है और एक अवस्था आने पर माँ बाप बच्चे पर निर्भर हो जाते हैं तो उस समय में, जब तुम्हारे माता-पिता अशक्त हैं, तो वह तुम्हारे परिवार है तुम पर निर्भर हैं तो तुम्हारे कैरियर की यह ज़िम्मेदारी है कि तुम उनकी देखभाल करो। इसलिए यदि मुझसे पूछते हो तो मैं यही कहूँगा- ” माता पिता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दो।”
Leave a Reply