शंका
जीवन में अशांति क्यों होती है?
समाधान
अशांति को कोई नहीं चाहता लेकिन साथ उसी का देते हैं । ना चाहते हुए भी अशांति क्यों होती है इसका कारण केवल यह है कि अशांति कोई नहीं चाहता पर अशांति के कारणों को कोई छोड़ता नहीं तो कैसे अशांति जाएगी?। अगर अशांति से बचना चाहते हो तो अशांति के कारणों से बचो, कारण के अभाव में ही कार्य का भाव होता है । जब तक कारण है कार्य होगा अशांति के कारण बरकरार रहने से अशांति होती ही है इसलिए अशांति से बचना चाहते तो उसको उस तरीके से करें ।
Leave a Reply