गृहस्थ जीवन में सरलता कैसे लाएं?

150 150 admin
शंका

गृहस्थ जीवन में सरलता कैसे लाएं?

समाधान

अपने जीवन को अच्छे से बिताना चाहते हो तो चार बातों का ध्यान रखें। 

सबसे पहली बात- आप अपने आप को दूसरों से यथासंभव अप्रभावित रखें निमित्तों से, प्रतिक्रियाओं से, चाहे कोई कुछ बोले उसको इधर से सुनकर उधर निकालो। मन की सरलता को टिकाए रखने के उपाय की  बात कर रहा हूं।

दूसरी बात- अपने अहंकार को ज्यादा पुष्ट ना करें, जिस स्तर पर हमारे मन की सरलता बाधित होने लगे, मन में तनाव आने लगे, वहां अपने अहंकार को तिलांजलि दे दें। 

नंबर तीन- किसी भी वस्तु या व्यक्ति पर सीमा से ज्यादा आसक्ति  न रखें, बहुत ज्यादा अटेच न हो।

नम्बर चार – यथासंभव संयम का अनुपालन करें। प्रतिक्रियाओं से बचें ,दूसरों से कम से कम प्रभावित हों ,अहंकार की सीमा बांधे, आसक्ती  का नियंत्रण रखें और संयम का साधन करें, आप बहुत तरीके से अपने जीवन की गाड़ी को आगे बढ़ा सकते हैं।

Share

Leave a Reply