शंका
दान देकर अहंकार करना क्या दर्शाता है?
समाधान
दान दे कर अहम करना अज्ञान का प्रतीक है| मैंने एक बार कहा था की दानी का सदैव सम्मान करो पर दान देकर कभी मान मत करो। हमने बहुत पहले एक मंदिर में एक दोहा पढ़ा था कि
“मान बढाई के लिए जे धन खर्चे मूढ़
मरके हाथी होयगो धरती लटके सूंड”
लंबी नाक तो हाथी की होती है तो नाक के लिए दान मत दो अपनी आत्मा के कल्याण के लिए दान दो इसलिए दान देने के लिए कभी मान नहीं करना चाहिए |
Leave a Reply