शंका
किसी के उपकार को कैसे चुकायें?
समाधान
पहली बात तो यह है कि यदि कोई उपकार करे और प्रतिकार का भाव रखे तो उसका उपकार ठीक नहीं। उपकार करने के बाद उसे पानी की लकीर बना कर भूल जाना चाहिए; जैसे पानी में लकीर खींचते ही मिट जाती है जीवन में कभी किसी पर कितना भी बड़ा उपकार करो, उसे भूल जाओ। किन्तु यदि कोई तुम पर छोटा सा भी उपकार करे, जीवन पर्यंत याद करो। जिस व्यक्ति ने आप पर उपकार किया और सामने वाले को आपके द्वारा काफी कुछ प्रत्युपकार या रिटर्न देने के बाद भी उसे संतुष्टि नहीं हो रही है तो इसका तात्पर्य है कि उस व्यक्ति का चेतन स्तर बहुत उथला है और ऐसे व्यक्ति के प्रति मध्यस्थ हो जाने में ही फायदा है।
Leave a Reply