शंका
सौर मंडल और तीन लोक में क्या सही है?
समाधान
दोनों ही बातें अपनी जगह सही हैं। हम लोग पाठशाला में शाश्वत पृथ्वी की बात पढ़ते हैं, जिस पृथ्वी में कोई बदलाव नहीं होता; और हम लोग जहाँ रह रहे हैं, इस पृथ्वी में बदलाव होता है। यह अशाश्वत धरती है, इसमें काल के प्रभाव से वृद्धि-ह्रास होता है। तो जो वास्तविक धरती जिसके बारे में हम लोग पाठशाला में पढ़ते हैं, वह धरती लुप्त हो गई है और यह जो वर्तमान में धरती है, उसका शास्त्र लुप्त हो गया है और जो शास्त्रों में लिखा है धरती का वह रूप नहीं है।
Leave a Reply