मनुष्य जीवन की सार्थकता क्या है?

150 150 admin
शंका

मनुष्य जीवन की सार्थकता क्या है?

समाधान

मनुष्य जीवन की सार्थकता मनुष्यता को प्राप्त करना है। एक बीज की सार्थकता कब होती है? जब बीज को धरती पर बोया जाये, वह अंकुरित हो, पेड़ बने, उसमें फूल और फल लगें; तभी उस बीज की सार्थकता होती है। मनुष्य जीवन सफल तब होगा जब हम मानवता को भी प्राप्त कर सकेंगे। मानवता का मतलब तुम्हारे अंदर जो करूणा हो, प्रेम हो, सद्भाव हो, सेवा हो और परोपकार का भाव हो। जिस मनुष्य के जीवन में यह बातें जुड़ जाती हैं, वही सच्चे अर्थों में अपने जीवन को सफल कर सकता है।

Share

Leave a Reply