शंका
भगवान जी के सीने पर फूल का निशान क्यों बना रहता है?
समाधान
वह श्रीवत्स है, जो भगवान के होने की पहचान बताता है। हमसब के शरीर में छोटे बड़े अनेक चिन्ह होते हैं वह कुल १०८ होते हैं उनमें एक श्रीवत्स है, तीर्थंकरों में १०८ के १०८ होते हैं। हम सामान्य प्राणियों में हीनाधिक होते हैं। यह फूल तीर्थंकरों की पहचान का प्रमाण बनता है और उनके लिये श्रीवत्स अनिवार्य होता है।
Leave a Reply