शंका
बच्चों द्वारा शिखरजी की वंदना!
समाधान
बहुत सुंदर। यह छोटा सा बच्चा मुझे बंदना में मिला और मुझसे कहा महाराज जी मैंने पूरी बंदना पैदल कियी। एक छोटा सा बच्चा। बस ऐसे ही बंदना करते रहो एक दिन ऐसी ताकत आएगी कि तुम को भी मोक्ष मिल जाएगा, समझ गए!
इस बच्चे के साहस और उत्साह की सराहना करनी चाहिए। इतने छोटे से बच्चे ने पूरी वंदना पैदल कियी। उनके माँ-बाप भी धन्य है अपने बच्चे को प्रोत्साहित किया। बच्चों में बहुत स्टेमिना होती है। और मैं देखता हूँ बच्चे फुदक फुदक कर वंदना करते हैं। बड़े तो निढाल हो जाते हैं। पैतींस के पहले वालों का अलग हाल होता है। पैंतीस के बाद वालों का हाल अलग होता है। इसलिए सब बच्चे अपने माता-पिता से कहो हम जब तक छोटे हमारी खूब वंदना करा दो ताकि बड़े होने के बाद कोई विकल्प ना हो।
Leave a Reply