पारमार्थिक और धार्मिक कार्य में क्या अंतर है?

150 150 admin
शंका

पारमार्थिक और धार्मिक कार्य में क्या अंतर है?

समाधान

सामान्य दृष्टि से, धर्म के कार्य भी पारमार्थिक ही हैं और पारमार्थिक कार्य भी धार्मिक हैं। 

हम लोग कई लौकिक कार्य करते हैं; जैसे – जन सेवा का कार्य, जनहित का कार्य, प्राणी रक्षा का कार्य; उसे पारमार्थिक कार्य मान कर करते हैं। लेकिन तीर्थ, धर्मायतन, पूजा, विधान, आराधना, धर्म की प्रभावना के कार्यों को हम धार्मिक कार्य के रूप में करते हैं। पारमार्थिक कार्य में व्यक्ति के जीवन के निर्वाह की बात होती है और धार्मिक कार्य में व्यक्ति के जीवन के निर्वाण की बात होती है, इसलिए दोनों में थोड़ा अन्तर है। यह एक हमारा लौकिक दान है और दूसरा लोकोत्तर दान है। अनाथालय वगैरह पारमार्थिक कार्य है, लौकिक दान के रूप में है, करूणा दान के रूप में करना चाहिए।

Share

Leave a Reply