शंका
क्या किसी के धार्मिक चैनल चलते समय बदल देना धर्म में बाधा डालना है?
समाधान
निश्चित रूप से जो पारस चैनल को तल्लीनता से देख रहा है और उसको डिस्टर्ब करके आपने मूवी चला ली तो सामने वाले के धर्म कार्य में बाधा डाली; धर्म कार्य में बाधा डालने से महान अन्तराय कर्म का बन्ध होता है। इसलिए मैं उन लोगों से कहना चाहता हूँ- जिनकी रुचि ऐसे धार्मिक कार्यों में नहीं है वे कम से कम दूसरों के धार्मिक कार्यों में बाधा न बनें। थोड़ी देर धैर्य रख लें। घंटे-आधे घंटे का कार्यक्रम होता है, उस कार्यक्रम को संपन्न हो जाने के बाद अपना चैनल चला लें; और यदि नहीं, तो फिर अपनी व्यवस्था अलग बना लें।
Leave a Reply