शंका
क्या वॉट्सएप (whatsapp) ग्रुप पर स्वाध्याय सही है?
समाधान
ये advanced technology (आधुनिक तकनीक) का सही उपयोग है, जिसके माध्यम से हम अच्छा संकेत पाते हैं। जैसे मैं आज यहाँ बोल रहा हूँ और टेलीविजन के माध्यम से पूरा देश सुन रहा है और उसे ग्रहण कर रहा है। ये तकनीक का, टेक्नालाजी का अच्छा उपयोग है। आप लोग ऐसा करते हैं तो कोई दोष नहीं लेकिन उसमें कोई भी डाटा यदि है, तो उसको सीधे-सीधे नहीं मिटाना, मंत्र आदि का उल्लेख अगर उसमें करना है, तो उसे सीधे-सीधे नहीं मिटाना। उसे इस तरीके से करें कि डाटा अंदर जा कर के डिलीट हो, ओपन फाइल में मिटाने में अवमानना होगी।
Leave a Reply