धर्म की रक्षा के लिए समाज को एक कैसे करें?

150 150 admin
शंका

धर्म की रक्षा के लिए समाज को एक कैसे करें?

समाधान

धर्म की रक्षा के लिए समाज तभी एक हो सकता है जब समाज और समाज का हर वर्ग धर्म को देखे, धर्म के आगे सब चीजों को मना कर दे। हमारे जो यह बाहर के भेद हैं वह बाहर के हैं, मूल तत्त्व तो धर्म है। हमें धर्म देखना चाहिए, पथ देखना चाहिए, पंथ नहीं देखना चाहिए। 

वर्तमान में पूरी समाज में एकजुटता है। मैं इसे एक बहुत शुभ लक्षण मानता हूँ और मैं पूरी समाज को भी संदेश देना चाहता हूँ कि ऐसे अवसरों का लाभ उठाकर समाज के सभी लोग मन्थन करें, पुनर्विचार करें और अपने जीवन की धारा को ठीक बहाते हुये, समाज को एकता में संजोने की कोशिश करें ताकि भविष्य में कभी ऐसी स्थिति नहीं बने। 

आपने जो कहा कि सोशल इंजिनियरिंग फेल हो रही है, इसके कारण ऐसा हुआ कि निश्चित ही हमारे अपने कुछ आग्रह इसमें कारण हुये, हमारी सोच की संकीर्णता भी इसमें बाधक बनी। अब इन सब चीजों की ठीक रीति से समीक्षा करते हुये नई सोच और सही नीति लेकर समाज के सभी वर्ग को लेकर चलें तो जीवन बहुत व्यवस्थित हो सकता है और समाज भी मजबूत बन सकता है।

Share

Leave a Reply