विदेश में जैन धर्म का प्रचार कैसे करें?

150 150 admin
शंका

विदेश में जैन धर्म का प्रचार कैसे करें?

समाधान

अमेरिका में विभिन्न माध्यमों से लोगों को जैन धर्म और जैन दर्शन से अवगत कराओ। लोगों के दिल दिमाग में बैठाओ कि जैन धर्म एक ऐसा वैज्ञानिक धर्म है जो हमें सही जीवन जीने का मार्ग बताता है, जीवन जीने की कला बताता है जिससे हम अपने जीवन स्तर को ठीक कर सकते हैं। 

यदि शांत, सन्तुलित, तनाव मुक्त जीवन जीने का आनंद लेना है, तो जैन धर्म के माध्यम से ही लिया जा सकता है। इसके लिए जरुरत है खुद स्वाध्याय करने की, धर्म के मर्म को समझने की और लोगों तक वह बातें पहुँचाने की, जो प्रायः वहाँ नहीं पहुँचती। यदि ऐसा करो तो बहुत अच्छा है और इसमें भी प्रथम चरण में मैं चाहूँगा, वहाँ बस रहे जैनों के प्रति अपना ध्यान केंद्रित करें। बहुत सारे जैन बहुत अच्छे से जैन धर्म का पालन कर रहे हैं, पर मुझे जहाँ तक सूचना है कई ऐसे भी जैन है जो एक लंबे अन्तराल से वहाँ ५०-७० साल पहले से बसे हैं, उनके परिवारों में कुछ भटकाव आया है, तो उन्हें अपने मूल से जोड़ने की कोशिश करें। उन्हें जगाए, जैन धर्म के मर्म को बताएं। उन्हें केवल धार्मिक क्रियाओं के माध्यम से नहीं, जैन धर्म के आध्यात्मिक तत्व के माध्यम से उनकी चेतना को जगाएं। यह बहुत अच्छा कार्य हो सकता है।

Share

Leave a Reply