शंका
क्या झाड़ा लगवाने से मिथ्यात्व का दोष लगता है?
समाधान
जब आप वीतराग देव शास्त्र गुरु को छोड़कर अन्य पूजा आराधना करें तो मिथ्यात्व होता है। यदि सामान्य treatment (उपचार) लेते हैं और आप अपनी तरफ से कोई पूजा आराधना नहीं करते तो इसमे कोई मिथ्यात्व का दोष नहीं होता।
जबलपुर में एक मुसलमान भाई है भक्तामर और णमोकार मंत्र के बल पर लोगों का पीलिया झाड़ते हैं, तो मिथ्यात्व कहाँ है? अगर आपको वैसा अनुष्ठान करना पड़े, उस अनुष्ठान की आपको अनुमोदना करना पड़े तो मिथ्यात्व है। आप किसी चिकित्सा की भाँति किसी से ट्रीटमेंट ले तो वह मिथ्यात्व नहीं है इसे बहुत बारीकी से समझ करके स्वीकार ना करें।
Leave a Reply