शंका
दान कहाँ करें – मंदिर या विद्यालय?
समाधान
अगर आपको गुणायतन की जगह विद्यालय में दान देने की खुशी है, तो जहाँ विद्यालय है वहाँ जाकर दान दे दो। जहाँ दान देने से तुम्हें खुशी मिले वहाँ दान दो।
लेकिन समझो, विद्यालय में और एक मंदिर में क्या अंतर है? विद्यालय में तुम्हें ज्ञान मिलेगा, पढ़ाई का ज्ञान मिलेगा। उस ज्ञान से क्या मिलेगा? पैसा कमाने का रास्ता सिखोगे। वह तुम्हारे जीवन के गुजारे का रास्ता बताएगा। और मंदिर में कौन सा ज्ञान मिलेगा? मंदिर में तुम्हें अपनी आत्मा के कल्याण का ज्ञान मिलेगा। तुम्हारे जीवन के कल्याण का रास्ता खुलेगा। तो जीवन का कल्याण अच्छा है कि जीवन का गुजारा? तो दान कहाँ देना चाहिए? जिससे जीवन का कल्याण हो वहाँ दान देना चाहिए।
Leave a Reply