क्या कुल देवता की पूजा करनी चाहिए?

150 150 admin
शंका

क्या कुल देवता की पूजा करनी चाहिए?

समाधान

देखो! कुल देवता क्या होता है? कोई कुल देवता नही हैं! त्रिलोक के देवता जिनेंद्र भगवान ही है। हमें केवल उनकी आराधना करनी चाहिये। यह कुल देवता की जो परम्परा है उसे ठीक ढंग से समझना चाहिए। इसमें भी दो रूप है, जैसे घर का कोई एक पुराना सदस्य हो, आपने सब को आमंत्रित किया और अपने उस पुराने सदस्य को आमंत्रित नहीं किया और उसका आपके परिवार पर आज भी राग है तो कभी-कभी वह अपने नाराज़गी को अलग रूप में प्रकट कर सकता है। 

फिर भी मैं एक सलाह और देता हूँ कि यदि आप आज तक नहीं करते हैं तो निश्चिंत हो जाइए और यदि करते आ रहे हैं तो उससे बचने के रास्ते भी हैं। उनसे पिंड छुड़ाया जा सकता है। मैंने कई लोगों को प्रेरित करके ऐसा कराया भी है। उनसे क्षमापना कर लो एक बार और CHAPTER CLOSE कर लो कि “आज तक हमारे कुल की परंपरा में आपको यह स्थान मिलता रहा, पर अब हम जिनमत के पक्के श्रद्धानी हो गए है। सच्चे देव, शास्त्र, गुरु के अतिरिक्त अन्य किसी के प्रति मान्यता और विश्वास नहीं रखते। आपकी किसी भी प्रकार की अवज्ञा और अनादर का भाव मेरे मन में नहीं है। आप हमें क्षमा करें। आप यथा स्थान प्रसन्न रहें और मेरे धर्म आराधन में किसी प्रकार से बाधा ना करें, बन सकें तो साधक बनें।” ऐसे कहते हुए क्षमापना कर लों तो फिर कभी परेशानी नहीं होगी।

Share

Leave a Reply