शंका
मंदिरों के शिखर पर ध्वजा कैसी हो?
समाधान
ध्वजा तो कपड़े का ही होना चाहिए। ध्वजा कपड़े की होती है और वह हवा में लहराती है, लेकिन शिखर पर रोज ध्वजा चढ़ाना सम्भव नहीं होता; इसलिए लोग धातु की ध्वजा बनाने लगे हैं। फिर भी प्रतीकात्मक ध्वजा तो हो ही और अगर संभव हो तो कपड़े की ध्वजा चढ़ानी चाहिये।
Leave a Reply