सामूहिक पूजन के बाद चढ़े हुए द्रव्य का क्या करें?

150 150 admin
शंका

सामूहिक पूजन के बाद चढ़े हुए द्रव्य का क्या करें?

समाधान

विवेक रखना चाहिए कि पूजन सामग्री में जीव पड़े नहीं। इसका सबसे अच्छा उपाय तो यह है कि, शास्त्रों के अनुसार, यह गौशाला में जानी चाहिए और जो मन्दिर का माली है उसे पर्याप्त पगार देना चाहिए।

आजकल ये व्यवस्था बन नहीं रही है, लोग माली के ऊपर निर्भर हो गये हैं। माली को ही द्रव्य देते हैं। माली को पगार दें जिससे उसका परिवार चले। ये द्रव्य सामग्री आप पशुओं को दें, पक्षियों को खिलाएँ, जिससे उनका जीवन चले। द्रव्य सामग्री को तैयार करने में ऐसी सामग्री का प्रयोग करें, जिन्हें पशु-पक्षी खा सकें, वो अच्छे से रह सकें। आप बादाम खड़ा चढ़ाने की जगह उसकी गुली चढ़ा दे, वो खा लेंगे। और इसी तरह ऐसी द्रव्य सामग्री चढ़ाए जिसे पशु-पक्षी के उपभोग में दिया जा सके। सबसे सम्यक उपयोग और सही समाधान इसका यही है। यदि देश भर की जनता ऐसा कर ले तो कई गौशालाएँ चल जाएँ और कई जीवों का उद्धार हो जाए। 

हम माली को ये कह करके रखते हैं कि तुम्हें अपने यहाँ रख रहें हैं, रोज़ पाँच किलो बादाम चढ़ता है, तो यानी आप अपने निर्माल्य का मूल्याँकन कर रहे हैं। उसे अच्छी पगार दे ताकि उसका पेट भरा रहे और वह मन्दिर की अच्छे से सेवा कर सके, कोई बेईमानी न करें।

Share

Leave a Reply