सोलह के कपड़ों में भोजन बनाना और भोजन लेना क्यों ज़रूरी है?
व्रत-प्रतिमा लेने में सोलह के कपड़े इसलिए पहनने चाहिए क्योंकि शुद्ध वस्त्र होना चाहिए। एक बार एक डॉक्टर ने मुझसे पूछा कि ‘महाराज जी! आप लोग सोलह के कपड़े में आहार क्यों लेते हैं?’ मैंने कहा-‘आप डॉक्टर ऑपरेशन किसी भी कपड़े में कर लेते हो?’ वे बोले नहीं-‘महाराज जी OT में जाने से पहले हम sterilized गाउन ऊपर से पहन लेते हैं क्योंकि उसमें इन्फेक्शन का चांस कम है, सामान्य कपड़ों में कीटाणु आ जाते है।’ हम बोले-“देखो, जो तुम्हारा विज्ञान है, वही हमारा विज्ञान है। तुम्हारे अशुद्ध कपड़ों में कीटाणु आ जाते हैं, तुम इन्फेक्शन से बचने के लिए गाउन पहनते हो। वैसा हमारे यहाँ कहा गया है कि अशुद्ध कपड़े में कीटाणु है, उनको छूने में हिंसा है और हिंसा करने से तुम्हारा अणुव्रत दूषित होगा, इसलिए सोलह में खाओ और सोलह में खिलाओ।”
Leave a Reply