शंका
अरिहन्त परमेष्ठी और सिद्ध परमेष्ठी के कितने प्राण होते हैं? और कौन-कौन से होते हैं?
समाधान
अरिहन्त परिमेष्ठी के चार प्राण होते हैं क्योंकि उनके पास पाँच इन्द्रिय और मन प्राण नहीं होता। उनके पास वचन बल, काय बल, आयु और श्वासोच्छवास नाम के चार प्राण होते हैं
सिद्ध परिमेष्ठी, इन व्यवहार प्राणों से अतीत होते हैं। उनके पास चेतना रूप केवल निश्चय प्राण होता है।
Leave a Reply