शंका
सीमंधर स्वामी की मूर्ति जिनमंदिर में मूलनायक होना उचित?
समाधान
हमारे २४ तीर्थंकरों में कोई कमी तो हैं नहीं, पर हमारे समाज के एक वर्ग का विशेष अनुराग २४ से न होकर सीमंधर स्वामी से हैं क्यूंकि वो उनसे अपनी लिंक जोड़ते हैं। यह बात समझ में नहीं आती मन्दिर जी में सीमंधर जी का विराजमान करना मेरी दृष्टि में गलत नहीं हैं लेकिन मूलनायक उन्हें बनाना उचित नहीं है, नहीं तो अभी तो सीमंधर मन्दिर स्वामी हैं कल को कोई ऐरावत क्षेत्र के तीर्थंकरों को स्थापित करने लगेगा इससे बहुत गड़बड़ हो जाएगी। इसलिए ऐसे गड़बड़ी से अपने आप को बचाना चाहिए और हमारे मूल आराध्य २४ तीर्थंकरों को जिन मन्दिर में मूलनायक के रूप में स्थापित करना चाहिए।
Leave a Reply