शंका
समाधि, सल्लेखना और संथारा का अर्थ!
समाधान
समाधि का मतलब है समता, और समता पूर्वक मरण का नाम समाधि मरण है।
सल्लेखना का मतलब है अपने शरीर और कषायों को कृष करते हुए आत्म साक्षात्कार के साथ देह का त्याग करना, जो दिगम्बर परम्परा में मुख्य रूप से प्रचलित है।
सन्थारा शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है- संस्तर, बिछोना! अपने जीवन के अन्तिम घड़ियों में सब प्रकार के विषाद-शोक को त्याग कर समता, स्थिरता और उत्साह पूर्वक धीरे-धीरे भोजन-पानी को कम करते हुए शरीर के त्याग करने की प्रक्रिया का नाम सन्थारा है। संथारा, सल्लेखना, समाधि यह तीनों एक दूसरे के समानार्थक शब्द है।
Leave a Reply