सज्जातीय क्या है और क्या यह धर्म है?

150 150 admin
शंका

सज्जातीय क्या है और क्या यह धर्म है?

समाधान

जाति देहाश्रित है। ऐसे कुल में जन्म लेने का नाम सज्जातित्व है, जहाँ धर्म की परम्परा हो। ऐसे तो हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि एकमात्र मनुष्य जाति ही जाति है या पंचेंद्रिय जाति ही जाति है। बाद के कालों में देहाश्रित जाति को इतना महत्व दे दिया गया कि आत्मा से धर्म गौण हो गया। नतीजा यह निकला कि जाति के व्यामोह में लोग जाति को पकड़ कर बैठ गए और धर्म को भूल गए। हमें एक बात का सदैव स्मरण रखना चाहिए कि जैसे केला है और उसका छिलका है। मूल्यवान केले का छिलका नहीं उसका गूदा है, हम केले को खाने का आनन्द लें छिलकों में उलझने की कोशिश न करें।

Share

Leave a Reply