क्या पंच-परमेष्ठी की आरती में प्रतिमा धारी की आरती उचित है?

150 150 admin
शंका

क्या पंच-परमेष्ठी की आरती में प्रतिमा धारी की आरती उचित है?

समाधान

पंच परमेष्ठी की आरती है, पर क्या प्रतिमाधारी परमेष्ठी है? नहीं है। तो उनकी आरती करना उचित है क्या? नहीं है!

यह आरती में कैसे जुड़ी, कब से जुड़ गई और रचनाकार ने किस उद्देश्य से जोड़ा कहा नहीं जा सकता। लेकिन श्रावक की आरती पंच-परमेष्ठी के तुल्य नहीं होनी चाहिए। पंच-परमेष्ठी की आरती को पंच-परमेष्ठी की विशुद्ध आरती ही रखनी चाहिए।

Share

Leave a Reply