शंका
क्या सहयोगकेवली के परिषय होते हैं?
समाधान
सहयोगकेवली के सातावेदनी के जो परिषय माने गए हैं वे ग्यारह परिषय होते हैं। तत्त्वार्थ सूत्र में व्याख्या की गई है, वे परिषय केवल कर्म के अस्तित्व के ज्ञापन की अपेक्षा होते हैं, वास्तविकता में उनको परिषय नहीं होते।
Leave a Reply