शंका
खुदाई में प्रतिमा का मिलना क्या जैन धर्म का प्राचीन धर्म होने का पर्याप्त प्रमाण है?
समाधान
किसी भी धर्म को केवल उसकी प्राचीनता के आधार पर अनुकरणीय नहीं माना जाता, धर्म को उसकी उपयोगिता के आधार पर अनुकरणीय माना जाता है।
जैन धर्म के संदर्भ में मैं आपसे इतना ही कहना चाहूँगा कि जैन धर्म भारत का प्राचीनतम धर्म है और प्राचीनतम धर्म ही नहीं, युग-युगांतर जन उपयोगी, प्राणी मात्र के लिये उपयोगी है, जो सारे संसार के कल्याण की उद्घोषणा करता है, यह ऐसा धर्म है।
Leave a Reply