शंका
श्रावक कितनी प्रतिमाएँ ले सकते हैं और क्या घर छोड़ना ज़रूरी?
समाधान
प्रतिमा लेने का मतलब घर से अलग होना नहीं होता, प्रतिमा का मतलब है“श्रावकाचार की क्रमोन्नत अवस्था।” श्रावक अपने ग्रहस्थ दायित्व को निभाते हुए क्रम से आगे बढ़े और प्रतिमाओं का पालन करते हुए अपने व्रतों में निखार लाएँ। एक से लेकर ग्यारह प्रतिमाएँ होती है उनमें दस प्रतिमा तक वह घर पर रह सकता है। ग्यारवीं प्रतिमा लेने के लिए घर छोड़ना पड़ता है।
Leave a Reply