शंका
उपक्षम श्रेणी में मरने वाला कहां जाता है?
समाधान
उपक्षम श्रेणी में मरने वाला नियमत: सर्वार्थसिद्धि ही जाता है, ऐसा कोई नियम नहीं है । उपक्षम श्रेणी में मरने वाला पूर्व वैमानिक देव होता है और चूँकि आगम का ऐसा विधान है “सुकले चादये पूर्व विधः” आदि के दो शुक्ल ध्यान पूर्व विदों को ही होता हैं और उपक्षम श्रेणी में शुक्ल ध्यान होने से वे लानतों कल्प से नीचे उत्पन्न नहीं होते ऐसा भी एक विधान मिलता है । जो पूर्व के ज्ञानी हैं वे लानतों कल्प से नीचे नहीं जाते।
Leave a Reply