“लब्धि” नाम की क्या सार्थकता है?

150 150 admin
शंका

“लब्धि” नाम की क्या सार्थकता है?

समाधान

लब्धि का मतलब क्या होता है जानती हो? लब्धि का मतलब है विशेष प्रकार की योग्यताओं की प्राप्ति। धर्म शास्त्र के अनुसार, सम्यक दर्शन पांच लब्धियों पूर्वक होती है। वो लब्धि जिनको होती है, उसमें मुख्य लब्धि करण लब्धि है, वह लब्धि हो गई तो वह सम्यक दर्शन को प्राप्त कर लिया, यानी सम्यक दर्शन के प्राप्ति के योग्य लब्धि।

लब्धि का एक दूसरा अर्थ है दान, लाभ, भोग, उपभोग और शक्ति की योग्यता की प्राप्ति। यह भी लब्धि है। तो यह लब्धियाँ  बहुत दुर्लभता से प्राप्त होती है। तुमने पूछा है कि मेरा नाम लब्धि है, इस लब्धि नाम की सार्थकता कब होगी? जब ८ वर्ष की हो जाओगी और सम्यक दर्शन पा जाओगी तो तुम्हारा लब्धि नाम पूर्णता सार्थक हो जाएगा।

Share

Leave a Reply