दानराशि में कोई सहयोग करना चाहे तो क्या करें?

150 150 admin
शंका

यदि हमने कहीं दान राशि दी है और उस दान राशि में हमें कोई आंशिक रूप से सहयोग देना चाहता है, तो उससे हमारा पुण्य क्षीण तो नहीं होगा?

समाधान

हमने कोई दान राशि दी और उस दान राशि में सामने वाला कोई सहयोग देता है, आपसी सहमति है, तो आप सहयोग ले सकते हैं। वो जितने अंश में सहयोग देगा उतना पुण्य उसको लगेगा। लेकिन आपका पुण्य थोड़ा कमजोर हो जायेगा। क्यों कमजोर होगा? आप १०० रूपये दे रहे थे। आपने ९० रूपये दिया, १० रूपये तो आपके घर में रह गये। तो कोशिश करो कि तुम भी इसमें जोड़ लो (SURPLUS) और इसको बराबर करो। अगर ऐसी कोई बात होती कि आपस का ADJUSTMENT है, तो ठीक। जितना शेयर जायेगा वो आपके कोटे से (हिस्से से) ही जायेगा।

Share

Leave a Reply