जाप किस दिशा में दें और क्या आँखें बंद रखें या खुली?

150 150 admin
शंका

जाप किसी विशेष दिशा में बैठकर देना चाहिए या किसी भी दिशा में दे सकते हैं? जाप देते समय आँखें बंद रखनी चाहिए या खुली रखनी चाहिए?

समाधान

जाप यथासम्भव पूर्व या उत्तराभिमुख होकर देना चाहिए। पूर्व अथवा उत्तर मुख में बैठकर आप जाप देते हैं तो ज्यादा अच्छा होगा और जाप देते समय यदि नींद आने लगे तो आँखे खुली रखनी चाहिए और आप तन्मय हो जाएँ तो आँख बंद रखनी चाहिए, ताकि मन में विकल्प न आये।

Share

Leave a Reply