शंका
तीर्थंकर, जो बाल ब्रह्मचारी हैं, उन्हें बालयति क्यों कहते हैं, जबकि यति का अर्थ तो मुनि होता है।
समाधान
ब्रह्मचारी कहो, बाल मुनि कहो, बाल यति कहो, क्या अन्तर है? भगवान को भी तो यति कहते हैं, यतिराज कहते हैं। कोई बुराई नहीं है। ब्रह्मचारी कहो, यति कहो, मुनि कहो; ये सब मुनि के नामान्तर में भी लिए गये हैं।
Leave a Reply