क्या घर-परिवार को बिना बताये दान देने से चोरी का दोष लगता है?
घर में बिना बताये दान देने में चोरी का दोष लगे या न लगे लेकिन घर में झगड़े की सम्भावना ज़रूर हो सकती है। इसलिए पहला काम करो कि घर में झगड़ा न हो। यदि कोई भी बड़ा दान देना हो तो घर परिवार में सहमति बनाकर दो।
मैंने देखा है कि कई जगह ऐसा हुआ कि पत्नी ने दान दे दिया और पति से छिपा लिया और जब पति को पता लगा तो तूफान मच गया, बड़ा संक्लेश हो जाता है। छुट-पुट दान देने में बुराई नहीं है लेकिन बड़ा दान घर में सहमति का वातावरण बनाकर ही देना चाहिए। रहा सवाल चोरी का तो पति की सम्पत्ति की आधी हकदार पत्नी है। बिना दी हुई चीज को लेना चोरी है। पर वो यदि पति की है, तो अपनी ही चीज है किसी और की नहीं। इसलिये वो चोरी तो है, पर दंडनीय नहीं। उसे चोरी तो मानना लेकिन वह चोरी नहीं है क्योंकि उसकी सम्पत्ति की आधी हकदार आप हो। यदि वह लेती भी हैं, तो वक्त पर वही काम भी आता है। इसलिये इसको देखकर बैलेन्स रखना चाहिए। पर इतना ध्यान रखो, यदि माल गोल भी करो तो हिसाब से करो ताकि सामने वाला मुश्किल में न फँस जाये, बैलेन्स बनाकर के चलो।
Leave a Reply