शंका
क्या गन्धोदक घर में छिड़का जा सकता है? ऐसा करने से कुछ बूंदें ज़मीन पर भी गिर जाती हैं, ऐसा करना कहाँ तक उचित है?
समाधान
भगवान का गन्धोदक आप घर-परिवार पर छिड़क सकते हैं, लेकिन अशुभ स्थानों पर न छिड़कें। दीवारों पर सावधानी-पूर्वक छिड़कें। यदि उसकी कुछ बूंदें ज़मीर में गिर जाये तो पाँव लगने से पहले उसे पोंछ दें। घर में गन्धोदक को छिड़कने से सब अलाएँ-बलाएँ टल जाती है।
Leave a Reply